Ranchi News : श्री राणी सती दादी का भादो बदी अमावस्या महोत्सव आज से
श्री राणी सती मंदिर कमेटी रातू रोड की ओर से दो दिवसीय भादो बदी अमावस्या महोत्सव मनाया जा रहा है.
रांची. श्री राणी सती मंदिर कमेटी रातू रोड की ओर से दो दिवसीय भादो बदी अमावस्या महोत्सव मनाया जा रहा है. यह महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जो 23 अगस्त को संपन्न होगा. सुबह 6.30 बजे महोत्सव संयोजक श्याम अग्रवाल सपत्नीक गणेश पूजन कर महोत्सव का शुभांरभ करेंगे. आठ बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित किया जायेगा. इसके बाद 501 सुहागन महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में दादी जी का मंगल पाठ किया जायेगा. श्री हरि सत्संग समिति द्वारा दिन के एक बजे से सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा. शाम पांच बजे से भजन-संकीर्त और मेहंदी उत्सव, सात बजे से चुनरी उत्सव, रात्रि साढ़े आठ बजे अखंड ज्योत पूर्णाहुति व नौ से एक बजे तक चतुर्दशी जागरण होगा. 23 अगस्त की सुबह पांच बजे से मंगला आरती, शृंगार, पूजा-अर्चना व 56 भोग दादी जी को चढ़ाया जायेगा. रात आठ बजे महाआरती व नौ बजे समापन आरती कर महोत्सव का समापन होगा. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामअवतार नारसरिया ने बताया कि जो भी भक्त छप्पन भोग व सवामनी का भोग लगाना चाहते हैं वे मंदिर से आकर अपना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
