Ranchi News : वीरता पुरस्कार से सम्मानित सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम

होटल प्रबंधन संस्थान (आइएचएम) रांची में ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में बुधवार को विशेष कार्यक्रम सह लंच का आयोजन किया गया.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 21, 2025 1:06 AM

रांची. होटल प्रबंधन संस्थान (आइएचएम) रांची में ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में बुधवार को विशेष कार्यक्रम सह लंच का आयोजन किया गया. कर्नल वैभव राणा, कर्नल रविकांत कुशवाहा, लेफ्टिनेंट कर्नल लोकनाधाम गुरुवल्ली, संस्थान के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार व नायब सूबेदार, सूबेदार, हवलदार, नायक जैसे अन्य वीर सैनिक उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने आगंतुकों का स्वागत किया. डिप्टी कमांडर कर्नल वैभव राणा ने भारतीय सेना और हॉस्पिटैलिटी उद्योग के बीच समानता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना व हॉस्पिटैलिटी उद्योग दोनों ही सेवा की भावना से जुड़े हुए हैं. कार्यक्रम में विनित कुमार सिन्हा ने आइएचएम के बारे में प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है