Ranchi news : लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए पोर्टल बना रही सरकार

सूचना, प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित किये जा रहे पोर्टल का नाम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार रखा गया है.

By RAJIV KUMAR | April 6, 2025 6:36 PM

रांची. राज्य में सरकारी योजनाओं से अहर्ताधारियों को जोड़ कर उसका लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार पोर्टल बना रही है. सूचना, प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित किये जा रहे पोर्टल का नाम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार रखा गया है. पोर्टल का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को उपलब्ध कराना है.

18 योजनाओं को सूचीबद्ध किया गया था

वर्ष 2023 में राज्य सरकार ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसके तहत पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर सरकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ा गया. इसके लिए अन्य आवेदनों जैसे पंजीकरण या नवीकरण आदि के निस्तारण की व्यवस्था की गयी. दो चरणों में संपन्न हुए कार्यक्रम के तहत सरकार की 18 योजनाओं को सूचीबद्ध किया गया था. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 44.77 लाख आवेदन राज्य सरकार को प्राप्त हुए थे. इसी तरह वर्ष 2024 में भी आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत सरकार की सात अतिविशिष्ट योजनाओं से लाभुकों को जोड़ा गया. कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत 34.12 लाख आवेदन प्राप्त किये गये थे. कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऑनलाइन पोर्टल बनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर पोर्टल को अपडेट किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है