बाइक के धक्के से घायल व्यक्ति की रिम्स में मौत

बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल कमाती गांव निवासी प्रमोद सिंह (45) की शुक्रवार को रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2025 9:51 PM

चान्हो.

बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल कमाती गांव निवासी प्रमोद सिंह (45) की शुक्रवार को रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. बताया गया कि बुधवार की शाम प्रमोद कमाती रोड में पैदल घर जा रहे थे. इसी क्रम में उन्हें एक बाइक सवार ने पीछे से धक्का मार दिया था. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. मांडर के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स ले जाया गया था. परिजनों के अनुसार पेशे से टर्बो ट्रक चालक प्रमोद सिंह पिता जहानवीर सिंह के तीन बच्चे हैं. वह अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे.

सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी समेत बच्चा घायल : मांडर.

मांडर रेफरल अस्पताल के निकट शुक्रवार की रात आठ बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार हर्रा निवासी अमृत नायक (30) व उनकी पत्नी किरण देवी (20) घायल हो गये. अमृत नायक को गंभीर चोट आयी है. उन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि अमृत नायक अपनी पत्नी व दो साल के बच्चे दिव्यांश कुमार के साथ बाइक से रांची जा रहे थे. इसी क्रम में रेफरल अस्पताल के निकट ओवरटेक करने के दौरान एक डाला टेंटो ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया. छोटे बच्चे दिव्यांश कुमार को हल्की चोटें आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है