Political news : रांची में शिबू सोरेन का स्मृति स्थल बनेगा, जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू : सुदिव्य

विधानसभा के बाहर पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग झामुमो ने की है.

By RAJIV KUMAR | August 22, 2025 6:11 PM

रांची.

पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग झामुमो ने की है. यह झारखंड की जनता की जनभावना है. विधानसभा द्वारा सर्वानुमति का प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए और इसे भारत सरकार को प्रेषित किया जाना चाहिए. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन की जीवनी को एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर पहल की जायेगी. उनके जीवन संघर्ष को वर्तमान पीढ़ी और आनेवाली पीढ़ी को जानना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि रांची में शिबू सोरेन स्मृति स्थल बनेगा. इसके लिए जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही सहमति के बाद एक संघर्ष स्मृति स्थल बनाया जायेगा, जहां गुरुजी से जुड़ी जीवंत स्मृति को प्रदर्शित किया जायेगा. सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर कहा कि राज्य में एजेंसी और कोर्ट है. जांच में कोई कमी होगी, तो अदालत निर्देश देगी. एसआइआर पर कहा कि बिहार में भाजपा का चेहरा बेनकाब हुआ है. झारखंड में भी मुंह की खानी पड़ेगी. भाजपा जनता से वोट का अधिकार पर छीनना चाहती है. झारखंड की जनता इसका विरोध करेगी. रिम्स-टू के निर्माण पर कहा कि जो लोग भी राजनीति लाभ को लेकर विरोध कर रहे हैं, वे झारखंड की जनता के निशाने पर होंगे.

झारखंड में भी एसआइआर होना चाहिए : बाबूलाल

रांची.

पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एसआइआर पूरे देश में होना है. विधानसभा चुनाव के समय ही उन्होंने बता दिया था कि किस तरह झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है. इसके कारण आदिवासियों के हक व अधिकार में दखल हो रहा है. झारखंड में भी एसआइआर होना चाहिए. सत्ता पक्ष इसमें मदद करे, यह जरूरी है. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. सूर्या हांसदा एनकाउंटर की जांच उन्होंने सीबीआइ से कराने की मांग की. अगर सरकार सही जांच कराना चाहती है, तो सीबीआई से क्यों भाग रही है. मामले दर्ज होने से कोई अपराधी नहीं हो जाता है. उनके परिवार के लोग भी सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. संविधान के 130वें संशोधन विधेयक पर कहा कि इससे विपक्ष डर गया है. इस लिए इसका विरोध कर रहा है.

एसआइआर पर गलत बयानबाजी कर रहा विपक्ष : चंपाई

रांची.

भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि जिस तरह से राज्य में डेमोग्राफी बदल रही है, उसके लिए एसआइआर आवश्यक है. विपक्ष के नेता इस पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार में किसी भी तरह का विरोध नहीं हुआ है. वहां विपक्षी नेता एक भी प्रमाण को साबित नहीं कर पा रहे हैं. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने रिम्स-टू के निर्माण पर कहा कि सरकार आदिवासियों का दर्द नहीं समझ रही है. जब चाहे खेत में चहारदीवारी का निर्माण करेगी, यह अब नहीं चलेगा. सरकार को 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के तहत आदिवासियों की जमीन वापस करनी होगी. सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर कहा कि सरकार इस मामले में लीपापोती कर रही है. इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए.

प्लानिंग के तहत सूर्या का एनकाउंटर किया गया : जयराम

रांची.

विधायक जयराम महतो ने कहा कि प्लानिंग के तहत सूर्या हांसदा का एनकाउंटर किया गया है. ऐसी आशंका है कि प्रताड़ित करने के बाद उनकी हत्या की गयी. गुरुजी की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विनोद बिहारी, कॉमरेड एके राय, जयपाल सिंह मुंडा, रामदयाल मुंडा व निर्मल महतो की जीवनी को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए. बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा बड़ा है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. एसआइआर पर कहा कि वाेटर आइडी एक ही जगह पर होना चाहिए. यह पूरे देश में आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है