Ranchi News : एमएसएमइ और रियल इस्टेट पर विशेष ध्यान देगा इंडियन बैंक : एमडी
इंडियन बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीइओ बिनोद कुमार और झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय होटल में मंगलवार को हुई.
वरीय संवाददाता, रांची
इंडियन बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीइओ बिनोद कुमार और झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय होटल में मंगलवार को हुई. बैंक के निदेशक बालमुकुंद सहाय, जीएम (फील्ड जनरल मैनेजर, पटना) विवेक, जीएम (फाइनांस एंड रुरल बैंकिंग) चंद्रशेखरन वी, रांची के जोनल मैनेजर राजेश शरण, देवघर के जोनल मैनेजर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. एमडी बिनोद कुमार ने कहा कि झारखंड में बैंक की वर्तमान में 165 शाखायें कार्यरत हैं. बैंक शाखाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है. बैंक का मुख्य फोकस एमएसएमइ और कृषि क्षेत्र में वृद्धि पर है. बैंकिंग कार्य समय पर पूरा हो, यह हमारी प्राथमिकता है. इंडियन बैंक एमएसएमइ कारोबार, रियल स्टेट और कलस्टर विकास पर विशेष ध्यान देगा. झारखंड चेंबर के सहयोग से मेला लगाकर मुद्रा लोन बांटा जायेगा.रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित किया जाये
चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि प्रदेश में जीएम ऑफिस, अफसर व स्टाफ ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना के साथ रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित किया जाये ताकि बैंक अपनी सेवाओं, साइबर अवेयरनेस व उद्योगों को दी जानेवाली योजनाओं के प्रति अधिक जागरूकता फैला सके. पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल और मनोज नरेडी ने बैंक शाखा विस्तार में सीएनटी-एसपीटी एक्ट से उत्पन्न बाधाओं पर चिंता व्यक्त की गयी. कहा कि एसबीआइ व बैंक ऑफ इंडिया इन भूमियों पर कोलेट्रल लोन उपलब्ध करा रहे हैं, इसलिए इंडियन बैंक को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए, ताकि ट्राइबल वर्ग एवं एमएसएमई सेक्टर का उत्थान हो सके. बैठक के बाद बैंक के एमडी चेंबर भवन भी पहुंचें. मौके पर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, अनिल अग्रवाल, नवजोत अलंग, रंजीत टिबड़ेवाल, रंजीत गाड़ोदिया, धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, बैंकिंग उप समिति के चेयरमैन महेंद्र जैन और शशांक भारद्वाज उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
