Covid 19 : एक काेरोना पॉजिटिव चाेर ने नाक में किया दम उसे पकड़नेवाले 29 पुलिसकर्मी अब कोरेंटिन में

एक कोरोना पाॅजिटिव (चोर) ने हजारीबाग की पूरी पुलिस फोर्स के नाक में दम कर दिया है. उसे पकड़नेवाले 29 पुलिसवालों को कोरेंटिन में रहने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar | July 19, 2020 6:52 AM

अजब-गजब

  • आठ-नौ दिन पहले एक दुकान में चोरी करते पहली बार पकड़ा गया था

  • अस्पताल में जांच कराने पर पाया गया था कोरोना पॉजिटिव

  • तब हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया

  • तीन बार अस्पताल और एंबुलेंस से भागा, काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने चौथी बार पकड़ा

रांची : एक कोरोना पाॅजिटिव (चोर) ने हजारीबाग की पूरी पुलिस फोर्स के नाक में दम कर दिया है. उसे पकड़नेवाले 29 पुलिसवालों को कोरेंटिन में रहने को कहा गया है.

दुबले-पतले शरीरवाले इस शख्स को डेंड्राइट की ऐसी लत लगी कि उसने चोरी को ही पेशा बना लिया. उसे करीब आठ-नौ दिन पूर्व हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के सारले विकास नगर स्थित एक दुकान में चोरी करते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसे पुलिस हिरासत में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन वह भाग निकला.

पुलिसवालों ने दोबारा उसे पकड़ा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन वह फिर पुलिसवालों को चकमा देकर अस्पताल से भाग गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीसरी बार 16 जुलाई को पकड़ा और एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने लगे. इसी दौरान वह फिर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश करती रही और वह भाग कर हजारीबाग के चिश्तिया मुहल्ला में अपने दोस्तों के पास पहुंच गया. वहां बैठ कर नशा करने लगा. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मौके पर कोर्रा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे, लेकिन पुलिस को देख कर वह गाली-गलौज करने लगा. स्थानीय लोगाें के घरों में घुसने की कोशिश करने लगा. थूक फेंक कर लोगों को डराने लगा. मौके पर गयी पुलिस टीम बिना पीपीइ किट पहने गयी थी. इस कारण उसके पास जाने से डर रही थी. लेकिन चोर फिर से गिरफ्त से भाग न जाये, इस कारण कोर्रा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने साथियों के साथ मिल कर उसे दबोच लिया. उसे हथकड़ी में जकड़ने के बाद डंडे से पिटाई की. बाद में इसकी वीडियो भी वायरल हुई. अब एक चोर की करतूतों के कारण हजारीबाग सदर थाना और कोर्रा थाना के कुल 29 पुलिसकर्मियों को कोरेंटिन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version