Ranchi News : हिंदपीढ़ी-नयाटोली के बीच बनेगा पुल

हिंदपीढ़ी से नयाटोली के बीच हरमू नदी पर हाई लेवल पुल बनाया जायेगा. जल्द ही इसका डीपीआर तैयार होगा. डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट की तलाश की जा रही है.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 28, 2025 12:54 AM

रांची. हिंदपीढ़ी से नयाटोली के बीच हरमू नदी पर हाई लेवल पुल बनाया जायेगा. जल्द ही इसका डीपीआर तैयार होगा. डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट की तलाश की जा रही है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग के फील्ड सर्वे डिवीजन ने कंसल्टेंट से आवेदन मांगा है. उन्हें 60 दिनों में डीपीआर तैयार करके देना होगा.

हरमू आना-जाना होगा आसान

यह पुल हिंदपीढ़ी से कडरू (सजानंद चौक की ओर) निकलनेवाले रास्ते पर स्थित हरमू नदी पर पुल बनाया जायेगा. इससे हरमू, कडरु, सहजानंद चौक की ओर से हिंदपीढ़ी व मेन रोड जाना-आना आसान हो जायेगा. अभी डीएवी कपिलदेव की ओर से कडरू होते हुए मेन रोड की निकलना पड़ रहा है लेकिन, इस पुल के माध्यम से सीधे मेन रोड जाया जा सकेगा.

कई साल पहले बनी थी योजना

इस नदी पर पुल बनाने की योजना कई साल पहले की थी. इसका टेंडर भी निकला था, लेकिन आगे काम नहीं हुआ. अब फिर से इसकी डिटेल रिपोर्ट तैयार होगी. इसमें भू-अर्जन की भी रिपोर्ट तैयार करनी है. जरूरत के मुताबिक इस योजना के लिए जमीन भी ली जायेगी. पुल तैयार होने के बाद सड़क चौड़ीकरण की दिशा में भी विभाग आगे बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है