चारा घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने किया सरेंडर, मिली बेल

रांची : बहुचर्चित चारा घोटाले में झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने आज सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के कुछ समय बाद ही उन्‍हें बेल भी मिल गयी. सजल ने चाईंबासा के कोषागार से अवैध निकासी मामले में चल रहे सुनवाई को लेकर सरेंडर किया था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 6:40 PM

रांची : बहुचर्चित चारा घोटाले में झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने आज सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के कुछ समय बाद ही उन्‍हें बेल भी मिल गयी. सजल ने चाईंबासा के कोषागार से अवैध निकासी मामले में चल रहे सुनवाई को लेकर सरेंडर किया था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को भी कोर्ट ने समन भेजकर अदालत में पेश होने का आदेश दिया है.

क्या था मामला

जगन्नाथ मिश्रा व सजल चक्रवर्ती पर 33 करोड़ रूपये की निकासी करने में मदद का आरोप है. 11 मार्च 1996 को पटना हाई कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था. सीबीआई ने चाईंबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.