झारखंड पुलिस की अपील, अफवाह फैलाने वालों को करें बेनकाब

रांची : झारखंड पुलिस विभाग ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. एक नोट जारी करते हुए उन्होंने कहा है, अफवाह फैलाने वाले देश के दुश्मन हैं। समाज में उन्माद फैलाने वालों को वेनकाब करने में झारखण्ड पुलिस की मदद करें.... यदि आपके पास उन्माद फैलाकर हिंसा कारित करने वालों की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 6:51 PM

रांची : झारखंड पुलिस विभाग ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. एक नोट जारी करते हुए उन्होंने कहा है, अफवाह फैलाने वाले देश के दुश्मन हैं। समाज में उन्माद फैलाने वालों को वेनकाब करने में झारखण्ड पुलिस की मदद करें.

यदि आपके पास उन्माद फैलाकर हिंसा कारित करने वालों की जानकारी हो तो उसे अवश्य स्थानीय पुलिस को निम्न नम्बरों पर दें. आपका नाम एवं पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखा जायेगा. इसके साथ यदि दहशत/उन्माद फैलाने वालों की कोई फोटो/विडियों/सोसल मिडिया का पोस्ट/वाट्सएॅप/ फेसबुक हो तो उसे निम्न नम्बरों पर भेजें (फारवर्ड करें)- ऐसे फोटो को आपस में या ग्रुप में शेयर न करे

कंट्रोल रूम जमशेदपुर पुलिस
0657-2431030

पुलिस उपाधीक्षक कंपोजिट कंट्रोल रूम
जमशेदपुर व्हाट्सएपno-9431706486

कंट्रोल रूम डी0जी0पी, झारखण्ड
0651-2446607

गोपनीय, वाट्सएॅप नम्बर

विशेषकर फोटो, विडियो आदि हेतु

94307-66488