सरयू राय ने कहा, नक्सली सरेंडर पॉलिसी पर हो विचार, महिमामंडन क्यों

रांची : झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने नक्सलियों के लिए सरकार की सरेंडर नीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने सवाल उठाया है कि महिमा मंडन का क्याें उनका सरेंडर कराया जा रहा है. सरयू राय ने कहा है कि सरेंडर पॉलिसी पर दोबारा विचार किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 3:14 PM

रांची : झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने नक्सलियों के लिए सरकार की सरेंडर नीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने सवाल उठाया है कि महिमा मंडन का क्याें उनका सरेंडर कराया जा रहा है. सरयू राय ने कहा है कि सरेंडर पॉलिसी पर दोबारा विचार किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि हाल में जिस तरह से सरेंडर कराया गया है, उसमें गलत संदेश गया है.

मालूम हो कि हाल ही में चर्चित माओवादी कुंदन पाहनके सरेंडर के बाद राज्य में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी. उसके सरेंडर के तरीके का कई दलों व पुलिस के उत्साह का अन्य वर्गों ने विरोध किया था. कुंदन पाहन ने जिन राजनेता व पुलिस वालों की हत्या की थी, उनके परिवार ने भी उसके रॉबिनहुड स्टाइल सरेंडर का विरोध किया था.

बाद में झारखंड पुलिस ने अपनी सरेंडर पाॅलिसी के तहत नयी दिशा कार्यक्रम में उसका एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह दूसरे नक्सलियों व माओवादियों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करते व शीर्ष माओवादी नेताओं को कोसते हुए दिखता है.

पशुपालन घोटाला मामले को कोर्ट में ले जाने वाले सरयू राय ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत