चाईबासा : आज छह घंटे का मेगाब्लॉक , टाटानगर -हटिया समेत कई ट्रेन रद्द

रांची: आदित्यपुर-गम्हरिया स्टेशन के बीच शनिवार को मेगा पावर ब्लॉक रहेगा. थर्ड लाइन निर्माण से संबंधित तकनीकी कार्यों की वजह से दोपहर 12.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक कुल छह घंटे का ब्लॉक रहेगा. वहीं राजखरसांवा-बड़ाबंबू-सीकेपी के बीच दोपहर 12.30 से शाम 7.00 बजे तक यानि कुल साहे छह घंटे तक ब्लॉक रहेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 6:50 AM

रांची: आदित्यपुर-गम्हरिया स्टेशन के बीच शनिवार को मेगा पावर ब्लॉक रहेगा. थर्ड लाइन निर्माण से संबंधित तकनीकी कार्यों की वजह से दोपहर 12.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक कुल छह घंटे का ब्लॉक रहेगा. वहीं राजखरसांवा-बड़ाबंबू-सीकेपी के बीच दोपहर 12.30 से शाम 7.00 बजे तक यानि कुल साहे छह घंटे तक ब्लॉक रहेगा.

इस वजह से ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर रहेगा. दक्षिण-पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. वहीं कुछ ट्रेनों शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है.

रद्द की गयी ट्रेनें

टाटानगर-हटिया पैसेंजर

टाटानगर गुआ- टाटा डेमू पैसेंजर

पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर

टाटानगर-खड़गपुर मेमू पैसेंजर

चाकुलिया-टाटानगर पैसेंजर

पुरुलिया-झाड़ग्राम एक्सप्रेस

झाड़ग्राम-खड़गपुर स्पेशल