रघुवर का लक्ष्य : तीन साल में आय हो दोगुणी

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज अपने बजट भाषण में राज्य के आम आदमी की आय को दोगुणा करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है कि अगले तीन वर्ष में राज्य की 80 प्रतिशत आबादी की आय दोगुणी हो जाये. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 3:17 PM

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज अपने बजट भाषण में राज्य के आम आदमी की आय को दोगुणा करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है कि अगले तीन वर्ष में राज्य की 80 प्रतिशत आबादी की आय दोगुणी हो जाये.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2015-16 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत 7.6 प्रतिशत की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड के एक व्यक्ति की औसत आय 62, 816 करोड़ रुपये रही है. उन्होंने कहा कि यह प्रगति और अधिक उत्सावर्धक रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की 76 प्रतिशत आबादी ग्रामीण है. उन्होंने कहा कि हम तीन साल में 80प्रतिशत आबादी की आय दोगुणी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version