रघुवर ने नीतीश को लिखा पत्र कहा, शराबबंदी है तो उत्पादन को क्यों दे रहे बढ़ावा

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. इसमें शराब उत्पादन को प्रोत्साहित करने को लेकर बिहार सरकार द्वारा लिये गये निर्णय पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है. कहा गया है कि एक तरफ बिहार सरकार ने शराबबंदी लागू की है, इसके अनुपालन के लिए सख्त कानून भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 26, 2016 8:02 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. इसमें शराब उत्पादन को प्रोत्साहित करने को लेकर बिहार सरकार द्वारा लिये गये निर्णय पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है. कहा गया है कि एक तरफ बिहार सरकार ने शराबबंदी लागू की है, इसके अनुपालन के लिए सख्त कानून भी बनाये हैं. दूसरी तरफ मूल भावना के विपरीत बिहार में शराब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों को टैक्स हॉलीडे (टैक्स में रियायत) दी गयी है.
इससे सस्ती शराब का उत्पादन होगा. श्री दास ने कहा है कि बिहार सरकार के निर्णय से शराब कंपनियों को सालाना सात करोड़ रुपये की अतिरिक्त बचत होगी, जबकि इतने ही राजस्व का नुकसान बिहार सरकार को होगा. बिहार में उत्पादित शराब, जिसे राज्य से बाहर निर्यात तथा उसके बॉटलिंग करने के लिए कर विमुक्ति प्रदान की गयी है. इसे दूसरे राज्यों में बेची जायेगी. पड़ोसी होने के कारण झारखंड में भी सस्ती शराब की बिक्री बढ़ेगी. बिहार सरकार के दोनों निर्णयों में विरोधाभास है. श्री दास ने नीतीश कुमार से कहा है कि जब आप दूसरे राज्यों में जाते हैं, तो वहां भी शराबबंदी करने की बात कहते हैं, वहीं अपने राज्य में सस्ती शराब का उत्पादन कर झारखंड समेत अन्य राज्यों में बाजार तलाशते हैं. ऐसे में इस मुद्दे पर पुनर्विचार कर समुचित निर्णय लें, जो मद्य निषेध की दिशा में कारगर हो सके.

Next Article

Exit mobile version