Ranchi news : कस्टमर केयर का नंबर निकाल किया फोन, बात करने के दौरान हो गया 79 हजार का फ्रॉड
रांची में थम नहीं रहा है साइबर अपराध, आये दिन आ रहे हैं नये मामले
रांची में थम नहीं रहा है साइबर अपराध, आये दिन आ रहे हैं नये मामले -एक अकाउंट से मध्यप्रदेश के रीवा स्थित इंडसइंड बैंक के खाते में ट्रांसफर हुआ 50 हजार -20 मिनट के बाद देवघर में एटीएम से निकाल लिया 50 हजार -दो अकाउंट से वाल्मीकिनगर स्थित इंडसइंड बैंक के खाते में ट्रांसफर कराये गये 29 हजार रुपये कराया फ्रीज वरीय संवाददाता, रांची साइबर अपराधी लोगों की गाढ़ी कमाई एक झटके में उड़ाने के लिए नये-नये तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला वर्द्धमान कंपाउंड निवासी बेनी माधव चटर्जी से जुड़ा है. उन्हें 16 अगस्त को एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि आपका एयरटेल के पोस्टपैड मोबाइल नंबर का बिल पेमेंट हो गया है. लेकिन उन्होंने कोई ऐसा बिल पेमेंट नहीं किया था. इसके बाद उन्होंने गूगल पर एयरटेल की स्थानीय शाखा का नंबर सर्च किया. उन्हें एक नंबर 9685658889 मिला. इस पर कॉल कर उन्होंने यह जानना चाहा कि लालपुर स्थित एयरटेल की शाखा खुली हुई है या नहीं. इसी दौरान उक्त नंबर पर बात कर रहा शख्स कभी उन्हें सर, तो कभी अंकल कहकर करीब 20 मिनट तक बात करता रहा. इस दौरान वह बातों ही बातों में एपीके फाइल इनके मोबाइल में डाउनलोड करा दिया. इसके बाद श्री चटर्जी का मोबाइल हैक कर लिया. इस दौरान इनके और पत्नी के तीन खातों से 79 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. एक अकाउंट से 50 हजार रुपये मध्यप्रदेश के रीवा स्थित इंडसइंड बैंक के एक अकाउंट में गया. वहीं दो अकाउंट से पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर स्थित इंडसइंड बैंक की शाखा में स्थित अकाउंट में ट्रांसफर हुआ. बातचीत खत्म होने के बाद जब इन्हें मैसेज आया, तब इन्हें साइबर अपराधियों द्वारा ठगी किये जाने का पता चला. इनके अकाउंट से 50 हजार की राशि रीवा स्थित इंडसइंड बैंक में गयी थी. वहीं राशि ट्रांसफर होने के 20 मिनट बाद ही देवघर में एक एटीएम से निकासी कर ली गयी. जबकि इनके द्वारा 1930 पर शिकायत करने के बाद वाल्मीकिनगर वाले इंडसइंड बैंक के खाता में ट्रांसफर करायी गयी राशि को फ्रीज करा दिया गया. मामले में बेनी माधव चटर्जी ने रांची के साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
