मैट्रिक में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य : डीइओ

प्रखंड के सीआइपी रोड स्थित राजकीय प्लस दू उच्च विद्यालय में मंगलवार को अभिभावक शिक्षक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2025 9:06 PM

प्रतिनिधि, कांके.

प्रखंड के सीआइपी रोड स्थित राजकीय प्लस दू उच्च विद्यालय में मंगलवार को अभिभावक शिक्षक बैठक हुई. जिसमें अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को डीइओ विनय कुमार ने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट 87 प्रतिशत रहा. शिक्षा विभाग चाहती है कि राज्य में रिजल्ट प्रतिशत 99 प्रतिशत के लगभग हो. इसके लिए वर्तमान सत्र में उन्हीं छात्रों को फार्म भरने दिया गया जिनकी उपस्थिति 60 प्रतिशत से अधिक थी. कम उपस्थिति वाले लगभग पांच हजार विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रहेंगे. अगले वर्ष जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम रहेगी, उन छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी. राज्य सरकार चाहती है कि सरकारी स्कूल का रिजल्ट अन्य प्राइवेट स्कूल से बेहतर हो. डीइओ ने शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर छात्रों व अभिभावकों को शपथ दिलायी. इकबाल आलम ने डीइओ से स्कूल में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए उर्दू शिक्षक की मांग की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसी मंजूनाथ भंजत्री किसी कारणवश नहीं पहुंच सके. प्राचार्य कुर्बान अंसारी ने भी छात्रों को प्रेरित किया. मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

फोटो, शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर विद्यार्थियों को शपथ दिलाते डीइओ विनय कुमार.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है