अदालत में पेश हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय आज आठ वर्ष पुराने धरना, प्रदर्शन के एक मामले में स्थानीय अदालत में पेश हुए और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया.... राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज यहां 19 मई, 2008 के भाजपा के सरकार विरोधी ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ आन्दोलन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:04 PM

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय आज आठ वर्ष पुराने धरना, प्रदर्शन के एक मामले में स्थानीय अदालत में पेश हुए और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया.

राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज यहां 19 मई, 2008 के भाजपा के सरकार विरोधी ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ आन्दोलन में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे के सिलसिले में न्यायिक मजिस्ट्रेट एन के विश्वकर्मा की अदालत में पेश हुए और अपराधक प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के तहत अपना बयान दर्ज कराया। उनके साथ इस मामले के आरोपी संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने भी 313 के बयान दर्ज कराये.दोनों ने अपने को इस मामले में निर्दोष बताया और कहा कि इस मामले में उन्हें बेवजह फंसाया गया है.

ज्ञातव्य है कि तत्कालीन मधु कोडा सरकार के खिलाफ भाजपा ने राज्य भर में ‘घेरा डालो, डेरा डालो,’ आंदोलन छेड रखा था और इस सिलसिले में भाजपा नेताओं के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज किये गये थे. वर्तमान मुख्यमंत्री के खिलाफ उसी आंदोलन के फलस्वरुप तोडफोड और निषेधाज्ञा उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में अदालत ने 21 जनवरी की तिथि निर्णय सुनाने के लिए निर्धारित की है.