सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी की इलाज के दौरान मौत…ओके

सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी की इलाज के दौरान मौत…ओके तस्वीर–01 मृतक नेमा महतो का फाइल फोटो 02 नेमा महतो के निधन पर शोकाकुल परिजनपिपरवार. सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी नेमा महतो की गांधीनगर अस्पताल रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी. नेमा महतो राय–बचरा परियोजना में सिविल गार्ड के रूप में कार्यरत थे. 29 अक्तूबर को ड्यूटी के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:52 PM

सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी की इलाज के दौरान मौत…ओके तस्वीर–01 मृतक नेमा महतो का फाइल फोटो 02 नेमा महतो के निधन पर शोकाकुल परिजनपिपरवार. सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी नेमा महतो की गांधीनगर अस्पताल रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी. नेमा महतो राय–बचरा परियोजना में सिविल गार्ड के रूप में कार्यरत थे. 29 अक्तूबर को ड्यूटी के दौरान वे बेहोश होकर गिर पड़े थे. बचरा अस्पताल में स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें सीसीएल की केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर रांची भेज दिया गया. इसी दौरान वे 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गये थे. गांधीनगर अस्पताल में इलाज के दौरान 10 दिसंबर को उनकी मौत हो गयी. शुक्रवार को नेमा महतो का अंतिम संस्कार कर दिया गया.