कुरमी (महतो) जाति को संवैधानिक अधिकार देने की मांग

कुरमी (महतो) जाति को संवैधानिक अधिकार देने की मांगरांची . झारखंड हाइकोर्ट व सिविल कोर्ट के अधिवक्ता भरत महतो ने राज्यपाल को स्मरण पत्र साैंप कर कुरमी (महतो) जाति को संवैधानिक अधिकार दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कुरमी जाति सीएनटी एक्ट में आदिवासी कैटेगरी में शामिल किया गया है, लेकिन अधिकारों से वंचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:25 PM

कुरमी (महतो) जाति को संवैधानिक अधिकार देने की मांगरांची . झारखंड हाइकोर्ट व सिविल कोर्ट के अधिवक्ता भरत महतो ने राज्यपाल को स्मरण पत्र साैंप कर कुरमी (महतो) जाति को संवैधानिक अधिकार दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कुरमी जाति सीएनटी एक्ट में आदिवासी कैटेगरी में शामिल किया गया है, लेकिन अधिकारों से वंचित हैं. उन्होंने राज्यपाल से कुरमी जाति को कैसे अधिकार मिले, इस पर पहल करने का आग्रह भी किया.