थैलिसिमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए 62 लोगों ने किया रक्तदान

सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत बचरा अस्पताल में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By JITENDRA RANA | September 20, 2025 8:24 PM

पिपरवार. सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत बचरा अस्पताल में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर जीएम ने रक्तदान को महादान बताते हुए लोगों से थैलिसिमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए रक्तदान करने का आह्वान किया. जानकारी के अनुसार शिविर में सदर अस्पताल की चिकित्सकीय टीम की सहायता से 62 लोगों का रक्त संग्रह किया गया. इनमें 22 यूनिट सीआइएसएफ कर्मी व 40 यूनिट रक्त दाताओं में सीसीएलकर्मी व गैर सीसीएलकर्मी शामिल थे. अशोक वेस्ट पीओ विनय कुमार व सीसीएल सीकेएस सचिव दिलीप गोस्वामी ने सर्वप्रथम रक्तदान किया. रक्तदान करनेवाले लोगों को सदर अस्पताल रांची द्वारा सर्टिफिकेट व नाश्ता पैकेट दिया गया. आयोजन का संचालन खलारी सिविल सोसाइटी के सदस्य राजीव चटर्जी के नेतृत्व में किया गया. शिविर को सफल बनाने में सोसाइटी सदस्य प्रमोद कुमार तिवारी, सुनील कुमार यादव, कमलेश कुमार, नीतेश कुमार, अनुज कुमार, एरिया मेडिकल ऑफिसर निरजो खेस, क्षेत्र के कार्मिक विभाग के अधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है