दो लाख रुपये की छिनतई

डोरंडा में बाइक सवार अपराधियों ने बनाया एक को निशाना रांची : डोरंडा अंतर्गत मत्स्य विभाग के समीप बैंक के सामने दो अपराधी अरगोड़ा निवासी विवेक कुमार से दो लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गये़ घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है़ इस संबंध में विवेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 5:11 AM
डोरंडा में बाइक सवार अपराधियों ने बनाया एक को निशाना
रांची : डोरंडा अंतर्गत मत्स्य विभाग के समीप बैंक के सामने दो अपराधी अरगोड़ा निवासी विवेक कुमार से दो लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गये़ घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है़
इस संबंध में विवेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जानकारी के अनुसार विवेक कडरू स्थित एक बैंक से रुपये निकाल कर पासबुक अपडेट कराने जा रहे थे़ वह रुपये स्कूटी के हैंडल में एक पॉलिथीन की बैग में टांग कर जा रहे थे, इसी दौरान अपराधी पीछे से आये और हैंडल में लटके पाॅिलथीन लेकर फरार हो गये़
विवेक ने घटना के बाद शोर मचाया और पीछा भी किया, लेकिन अपराधी अरगोड़ा स्टेशन की ओर भाग निकले. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधी विवेक का पीछा कर रहे थे. मत्स्य विभाग के पास सुनसान इलाके में अपराधियों ने मौका मिलते ही छिनतई की. एएसपी प्रशांत आनंद के अनुसार घटना के बाद पुलिस की छापेमारी जारी है.