बेंती स्वास्थ्य शिविर में 60 मरीजों का हुआ ईलाज

सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत बेंती पंचायत सचिवालय में बुधवार को ग्रामीण स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.

By JITENDRA RANA | September 11, 2025 7:03 PM

पिपरवार. सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत बेंती पंचायत सचिवालय में बुधवार को ग्रामीण स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें बचरा अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ श्याम मेती ने 60 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की. जरूरतमंद लोगों को आवश्यक परामर्श व नि:शुल्क दवा दी गयी. शिविर में सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा थी. ज्यादातर महिलाओं में खून की कमी पायी गयी. चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी लगा कर सोने की नसीहत दी गयी. वहीं, कुछ गंभीर प्रकृति की बीमारियों के लिए मरीजों को बचरा अस्पताल पहुंच कर जांच कराने का सुझाव दिया गया. आयोजन को सफल बनाने में पैरामेडिकल स्टॉफ कमलेश कुमार, रौशन तिर्की, महुदी सामद, मुखिया सरिता देवी व दिनेश भुइयां की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है