55 बच्चों को दिये गये रोग प्रतिरोधक टीके

बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में गुरुवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया.

By JITENDRA RANA | November 27, 2025 8:05 PM

पिपरवार. टंडवा प्रखंड स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में गुरुवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा पांच वर्ष तक के 55 बच्चों को रोग प्रतिरोधक टीके दिये गये. बच्चों को उम्र के हिसाब से ओपीवी, बीसीजी, पीवी-वन, टू व थ्री, एमआर-वन व टू, जेई- वन व टू, डीपीटी-वन व टू व विटामिन ए की दवा दी गयी. जानकारी के अनुसार प्रत्येक महीने के अंतिम गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बचरा अस्पताल में टीकाकरण शिविर लगाया जाता है. शिविर को सफल बनाने में एएनएम फूल कुमारी, नलिता कुमारी, ललिता कुमारी, सहिया आशा देवी व यशोदा देवी की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है