एसएस मेमोरियल कॉलेज में नशामुक्ति अभियान (तसवीर ट्रैक पर है)

रांची. एसएस मेमोरियल कॉलेज, कांके रोड में बुधवार को एनएसयूआइ द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को नशा से होनेवाले नुकसान के बारे में बताया गया. नशे की चपेट में खास कर युवा पीढ़ी आ रही है. एनएसयूअ़ाइ के तनुज खत्री ने अभियान का नेतृत्व कर युवाओं के बीच नशा नहीं करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:03 PM

रांची. एसएस मेमोरियल कॉलेज, कांके रोड में बुधवार को एनएसयूआइ द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को नशा से होनेवाले नुकसान के बारे में बताया गया. नशे की चपेट में खास कर युवा पीढ़ी आ रही है. एनएसयूअ़ाइ के तनुज खत्री ने अभियान का नेतृत्व कर युवाओं के बीच नशा नहीं करने की बात कही. इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधि आशुतोष द्विवेदी, निखिल राणा, अमित कुमार, प्रियंका कुमारी, अरफीन परवीन, गौरव कुमार, पूर्णिमा कुमारी,आदित्य मिंज व अन्य उपस्थित थे.