मॉडल स्कूल भवन का शिलान्यास

मनिका. प्रखंड के जुंगूर पंचायत के औराटांड़ गांव में सोमवार को विधायक हरिकृष्ण सिंह ने मॉडल स्कूल भवन का शिलान्यास किया़ उन्होंने कहा कि कई वर्षों से विद्यालय भवन प्लस टू उच्च विद्यालय में चल रहा था़ भवन बन जाने से छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी. इस भवन का निर्माण लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 7:04 PM

मनिका. प्रखंड के जुंगूर पंचायत के औराटांड़ गांव में सोमवार को विधायक हरिकृष्ण सिंह ने मॉडल स्कूल भवन का शिलान्यास किया़ उन्होंने कहा कि कई वर्षों से विद्यालय भवन प्लस टू उच्च विद्यालय में चल रहा था़ भवन बन जाने से छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी. इस भवन का निर्माण लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से कराया जाना है. विधायक ने संवेदक को समय सीमा के अंदर भवन का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर जिप सदस्य रघुपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ राय, प्रमुख महेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, उप प्रमुख धर्मजीत राय, प्रभारी डीएसइ कमलेश तिवारी, बीइइओ रामदयाल राम, मुखिया योगेंद्र केरकेट्टा, अंतु सिंह, महेंद्र प्रसाद, प्रदीप सिंह, प्रमोद प्रसाद, राजीव कुमार, अमित राय, एइ दिलीप सिंह, जेइ ऋषिकांत समेत कई लोग उपस्थित थे.