लगभग दो घंटे तक पूरे रांची की बिजली गुल रहीराजभवन सब स्टेशन ब्रेकडाउन, बड़े इलाकों में छह घंटे तक गुल रही बिजलीसीएम हाउस, राजभवन जैसे वीआइपी की बिजली कटी पर बैक फीड कर चालू की गयीवरीय संवाददातारांची : तेज आंधी और बारिश के कारण राजधानी रांची की बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गयी. दिन के तीन बजे से ही लगभग पूरे शहर की बिजली एहतियात के तौर पर काटी गयी थी. इसके बाद चार बजे आपूर्ति आरंभ की गयी. इसी दौरान राजभवन सब स्टेशन का 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गया. बताया गया कि इंस्यूलेटर पंक्चर हो गया. शाम चार बजे सीएम आवास, राजभवन, चीफ जस्टिस आवास आदि की बिजली भी कट गयी. हालांकि तुरंत ही कांके सब स्टेशन से बैक फीड कर वीआइपी के आवासों में बिजली आपूर्ति आरंभ कर दी गयी. दूसरी ओर इसी सब स्टेशन से जुड़े रातू रोड, इंद्रपुरी, खादगढ़ा, पहाड़ी टोली, गाड़ी खाना, अपर बाजार, गांधी चौक, कचहरी चौक, सर्किट हाउस, मोरहाबादी, कांके रोड में शाम चार बजे से देर रात समाचार लिखे जाने तक (रात 10 बजे) बिजली गुल थी. बताया गया कि देर रात तक फॉल्ट ठीक कर बिजली आपूर्ति आरंभ कर दी जायेगी. इधर आइटीआइ मैदान के पास 11 केवी लाइन बे्रकडाउन हो जाने की वजह से आसपास के इलाके में बिजली घंटों बंद रही. हरमू, अरगोड़ा, किशोरगंज, एचइसी, धुर्वा, मेन रोड, लालपुर, कोकर, आदि इलाकों में बारिश के कारण दिन के तीन बजे से चार बजे, फिर पांच बजे से सात बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि पूरे शहर में सामान्य आपूर्ति आरंभ हो गयी है. राजभवन का फॉल्ट भी देर रात तक ठीक कर ली जायेगी.
तेज आंधी और पानी से बिजली आपूर्ति चरमरायी (पढ़ लें)
लगभग दो घंटे तक पूरे रांची की बिजली गुल रहीराजभवन सब स्टेशन ब्रेकडाउन, बड़े इलाकों में छह घंटे तक गुल रही बिजलीसीएम हाउस, राजभवन जैसे वीआइपी की बिजली कटी पर बैक फीड कर चालू की गयीवरीय संवाददातारांची : तेज आंधी और बारिश के कारण राजधानी रांची की बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गयी. दिन के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है