विकास में लिंग भेद बड़ी बाधा : एफ मांझी….ओके
फोटो 4. विचार रखते राहुल कुमार रजक, साथ में चेयरमैन एफ मांझी.खूंटी. फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन मुरहू प्रोजेक्ट द्वारा खूंटी स्थित कार्यालय में एर्बोसन स्टिगमा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन संस्था के चेयरमैन फणींद्र नाथ मांझी ने किया. मौके पर श्री मांझी ने कहा कि हमारे समाज में लड़के -लड़कियों में […]
फोटो 4. विचार रखते राहुल कुमार रजक, साथ में चेयरमैन एफ मांझी.खूंटी. फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन मुरहू प्रोजेक्ट द्वारा खूंटी स्थित कार्यालय में एर्बोसन स्टिगमा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन संस्था के चेयरमैन फणींद्र नाथ मांझी ने किया. मौके पर श्री मांझी ने कहा कि हमारे समाज में लड़के -लड़कियों में भेदभाव किया जाता है. कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य उक्त कुरीति को दूर करना है. गर्भपात कराना गलत है, लेकिन अगर किसी महिला के पहले से तीन बच्चे हों तथा अनचाहे में गर्भवती हो गयी, तो सुरक्षित गर्भपात कराना उचित है. संस्था की कोशिश जनसंख्या को कम करने व लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने की है. संस्था के प्रबंधक राहुल कुमार रजक ने कहा कि संस्था परिवार नियोजन, एचआइवी से बचाव आदि के क्षेत्र में कार्य कर रही है. कार्यशाला में प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर एनके साहू, श्रीपाल जैन, डॉ सिम्मी महेश, शारदा देवी, मनोज कुमार, बाबू आदि उपस्थित थे.
