बच्चों ने लैंड माइन डिटेक्टर, रडार सिस्टम सहित 40 मॉडल बनाये
रॉयल प्रोगेसिव स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
खलारी. शनिवार को रॉयल प्रोगेसिव स्कूल मोहन नगर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता और विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता प्रीतम साहू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य रामबली चौहान ने बुके देकर और छात्राओं तिलक लगा कर किया. विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान पर आधारित कुल 40 मॉडल लगाये गये थे. जिसमें वाटर साइकिल, वाटर डिस्पेंसर, लैंड माइन डिटेक्टर, वाटर वेस्ट मैनेजमेंट, रडार सिस्टम, आई डिटेक्टर के बेहतरीन मॉडल बच्चों के द्वारा बनाये गये. अतिथियों ने बारी-बारी से सभी मॉडल का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से उसकी जानकारी ली. विज्ञान प्रदर्शनी के अलावा फूड स्टॉल भी लगाया गया था. जहां अतिथियों ने बच्चों के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न तरह के व्यंजनों का स्वाद चखा. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छोटे बच्चों के द्वारा अतिथियों को स्पीच सुनाया गया. स्पीच सुनने वाले बच्चों को अतिथियों ने उपहार देकर सम्मानित किया. मॉडल का निरीक्षण करने के बाद मुख्य अतिथि महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों में विज्ञान के प्रति काफी रुचि देखने को मिली है. बच्चों के द्वारा तैयार किए गए मॉडल काफी बेहतरीन और आकर्षक रूप से तैयार किए गए थे. देश को आगे बढ़ाने में विज्ञान का काफी योगदान होने वाला है.बच्चे इसमें अपनी जागरूकता बनाए रखें और आगे चलकर नए आविष्कारों को जन्म दे.इस मौके पर श्याम सुंदर सिंह, कृष्णा चौहान, अनिल गंझू, बूटन चौहान, दिलीप पासवान, अशर्फी राम, नसीब चौहान, अजय चौहान, जगदीश चौहान, मिथिलेश प्रजापति, रोशन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
रॉयल प्रोगेसिव स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
