National Games : झारखंड के खिलाड़ियों के लिए सेंड ऑफ सेरेमनी में किट की लांचिंग

38वें नेशनल गेम्स में झारखंड से 250 खिलाड़ी और अधिकारी कुल 18 खेलों में हिस्सा लेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 12:36 AM

रांची. उत्तराखंड में 28 जनवरी से होनेवाले 38वें नेशनल गेम्स में झारखंड से 250 खिलाड़ी और अधिकारी कुल 18 खेलों में हिस्सा लेंगे. झारखंड के खिलाड़ियों के गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले बुधवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में सेंड ऑफ सेरेमनी और किट लांच किया गया. मौके पर मौजूद खेल निदेशक संदीप कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी. इससे पहले झारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) के वर्किंग प्रेसिडेंट शेखर बोस ने अतिथियों, खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को संबोधित किया. जेओए के महासचिव मधुकांत पाठक ने खिलाड़ियों से और मेहनत करने को कहा. कार्यक्रम का संचालन अजय झा ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिवेंद्र दुबे ने किया. मौके पर खेल विभाग के संयुक्त सचिव राजकिशोर खाखा, डिप्टी डायरेक्टर राजेश कुमार, एसके पांडेय, चंचल भट्टाचार्य, विजय शंकर सिंह, रजनीश कुमार, सुमराई टेटे समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है