Ranchi News : एटीएम कार्ड बदलकर निकाल लिये 38 हजार रुपये, केस

मेसरा ओपी में केस दर्ज कराया

By SHRAWAN KUMAR | May 25, 2025 12:40 AM

रांची. सैनिक कॉलोनी डुमरदगा निवासी राज कुमार सिंह ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एटीएम कार्ड बदलकर 38 हजार रुपये निकाल लेने के आरोप में मेसरा ओपी में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपना एटीएम कार्ड लेकर बीआइटी स्थित पीएनबी के एटीएम में गये थे. इस दौरान वहां दो अनजान युवक आये और पैसा निकासी में मदद करने का बहाना कर एटीएम कार्ड बदल लिया और दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया. लेकिन उस वक्त उन्हें इसकी जानकारी नहीं हुई. थोड़ी देर बाद उन्हें पता चला कि आरोपियों ने उनके एटीएम कार्ड का प्रयोग कर इरबा स्थित एक एटीएम से चार बार में उक्त पैसे की निकासी कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है