नक्सलियों व पुलिस में मुठभेड़

रांची : लातेहार के नेतरहाट इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली. जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले. घटना लातेहार के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के कोरबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:06 AM
रांची : लातेहार के नेतरहाट इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली. जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले. घटना लातेहार के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के कोरबी गांव के पास घटी.
घटना की पुष्टि करते हुए लातेहार के एसपी अजय लिंडा ने बताया कि मुठभेड़ के बाद चलाये गये तलाशी अभियान में नक्सलियों के कुछ सामान भी बरामद किये गये हैं. अभियान अब भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने चार ग्रेनेड भी बरामद किये हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.