अश्विन मित्तल वालमार्ट इंडिया के वित्त अधिकारी

नयी दिल्ली. वालमार्ट इंडिया ने शनिवार को अश्विन मित्तल को नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और जेवियर रोजो को रीयल एस्टेट एवं कारोबार विकास का प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. मित्तल वर्तमान सीएफओ जिल एंडेरसन की जगह लेंगे. एंडेरसन को जल्द ही फिर से वालमार्ट अमेरिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 4:02 PM

नयी दिल्ली. वालमार्ट इंडिया ने शनिवार को अश्विन मित्तल को नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और जेवियर रोजो को रीयल एस्टेट एवं कारोबार विकास का प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. मित्तल वर्तमान सीएफओ जिल एंडेरसन की जगह लेंगे. एंडेरसन को जल्द ही फिर से वालमार्ट अमेरिका स्थानांतरित किया जायेगा. वालमार्ट इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी क्रिस अय्यर ने कहा कि इन नियुक्तियों से कंपनी की भारत के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई देती है. उन्होंने कहा, ‘अश्विन के पास कारोबार का अच्छा ज्ञान और लंबा अनुभव है. उनकी नियुक्ति से हमें आने वाले वर्षो में अपनी स्थिति मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.’ विज्ञप्ति के अनुसार जेवियर कंपनी के नये स्टोर की डिजाइन और निर्माण का काम देखेंगे.