बिहार के बक्सर से निवेश सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार आपूर्ति करने का है मामला

jharkhand news: नक्सली संगठन PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करनेवाला निवेश सहित तीन लोगों को पुलिस ने बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को लाने के लिए रांची पुलिस बक्सर रवाना हो गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 11, 2022 7:46 PM

Jharkhand Crime News: नक्सली संगठन PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के मामले में फरार आरोपी निवेश सहित तीन लोग बिहार के बक्सर से गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने इनलोगों के पास से करीब 12 लाख रुपये भी बरामद किया है. इससे पूर्व रांची के धुर्वा पुलिस ने आरोपी निवेश के पिता और भाई को गिरफ्तार किया था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के लेवी का पैसा निवेश करनेवाले टीम के पीछे पुलिस 3 माह से ऑपरेशन में लगी थी. दिनेश गोप ने जमीन खरीदने के लिए 81 लाख रुपये दिये थे. इसी बीच गत 6 जनवरी, 2022 को धुर्वा पुलिस ने PLFI के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. इन सहयोगियों की निशानदेही पर परत-दर-परत राज खुलते गये. वहीं, आरोपी निवेश फरार हो गया. लेकिन, पुलिस को उसके बिहार के बक्सर में छिपे होने की जानकारी मिल गयी.

जानकारी मिलते ही रांची एसएसपी ने बक्सर एसपी से आरोपी निवेश के बक्सर में छिपने की बात कही. इसके बाद बक्सर एसपी के निर्देश पर गहन जांच पड़ताल शुरू की. इस जांच पड़ताल के दौरान ही आरोपी निवेश समेत धुर्व और शुभम को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

Also Read: बेल्जियम, पाकिस्तान, चीन जैसे देशों से आता है नक्सली दिनेश गोप के लिए हथियार, गिरफ्तार उग्रवादी का खुलासा

इधर, धुर्वा पुलिस ने PLFI को हथियार और कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के आरोपी निवेश कुमार के धुर्वा स्थित आदर्शनगर के आम बगान में रविवार की देर रात छापेमारी की थी. वहां से PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के लेवी के 61.31 लाख रुपये के साथ आरोपी निवेश के पिता सुभाष पासवान और भाई प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार पिता-पुत्र ने कई राज खोले. बताया कि आरोपी निवेश PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए पाकिस्तान, चीन, बेल्जियम और स्कॉटलैंड से उम्दा किस्म का हथियार मंगाता था. वह पिस्टल, रिवाल्वर के साथ AK-47 जैसे हथियार भी मंगाता था और दिनेश गोप तक पहुंचाता था.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version