झारखंड से बिहार के औरंगाबाद जा रहे वाहन से 28 पशु जब्त, तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ओरमांझी (रोहित लाल महतो) : रांची जिले की ओरमांझी पुलिस ने पुंदाग टोल प्लाजा के समीप से बिहार के औरंगाबाद जा रहे एक कंटेनर (यू पी 17 टी-6814) से 28 पशुओं को जब्त किया है, जबकि इस धंधे में लिप्त यूपी के रामपुर निवासी कंटेनर के ड्राइवर शब्बीर अली, मो आसिफ एवं अब्बू रेहान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. ये घटना बीती रात की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2020 2:05 PM

ओरमांझी (रोहित लाल महतो) : रांची जिले की ओरमांझी पुलिस ने पुंदाग टोल प्लाजा के समीप से बिहार के औरंगाबाद जा रहे एक कंटेनर (यू पी 17 टी-6814) से 28 पशुओं को जब्त किया है, जबकि इस धंधे में लिप्त यूपी के रामपुर निवासी कंटेनर के ड्राइवर शब्बीर अली, मो आसिफ एवं अब्बू रेहान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. ये घटना बीती रात की है.

Also Read: झारखंड के गढ़वा में हाथियों के आतंक से बचने के लिए ग्रामीण इस तकनीक का कर रहे प्रयोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरमांझी पुलिस को गुप्त सूचना मिला थी. इसी के आधार पर पुलिस ने टोल प्लाजा पुंदाग के समीप वाहन चेकिंग कर कंटेनर समेत पशुओं को जब्त कर लिया. रांची जिले के रातू प्रखंड के परेपाट गांव से 28 पशुओं (काड़ा) को कंटेनर से बंगाल निवासी पशु तस्कर मोयजम अंसारी द्वारा बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण बाजार भेजा जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को इसकी जानकारी मिल गयी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इसे ओरमांझी में धर दबोचा.

Also Read: झारभूमि के सॉफ्टवेयर में भारी चूक उजागर, जो अधिकारी धनबाद में नहीं रहे कभी पोस्टेड, उनके नाम जारी हुआ डिजिटल सिग्नेचर

पुलिस द्वारा जब्त कंटेनर का मालिक गुलाब जिलानी यूपी का बताया जा रहा है. रांची की ओरमांझी पुलिस ने पशुओं के साथ-साथ इस धंधे में लिप्त यूपी के रामपुर निवासी कंटेनर के ड्राइवर शब्बीर अली, मो आसिफ एवं अब्बू रेहान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस टीम में ओरमांझी थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो , एसआई संजय दास, एसआई सदानंद, एएसआई रोशन कुमार शामिल थे.

Also Read: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की पहली वर्षगांठ 29 दिसंबर को, आजसू पार्टी मनायेगी विश्वासघात दिवस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version