एयर एशिया विमान का मुख्य ढांचा मिला

ब्लैक बॉक्स के रिकॉर्ड को किया गया डाउनलोड एजेंसियां, जकार्ता/सिंगापुरदुर्घटनाग्रस्त एयर एशिया विमान का मुख्य हिस्सा बुधवार को मिल गया. इससे शेष शवों के बरामद किये जाने की उम्मीद बढ़ गयी है. दूसरी ओर जांच अधिकारियों ने ब्लैक बॉक्स के रिकॉर्ड को भी डाउनलोड किया, जिससे अब इस हादसे की गुत्थी जल्द सुलझने की उम्मीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:02 PM

ब्लैक बॉक्स के रिकॉर्ड को किया गया डाउनलोड एजेंसियां, जकार्ता/सिंगापुरदुर्घटनाग्रस्त एयर एशिया विमान का मुख्य हिस्सा बुधवार को मिल गया. इससे शेष शवों के बरामद किये जाने की उम्मीद बढ़ गयी है. दूसरी ओर जांच अधिकारियों ने ब्लैक बॉक्स के रिकॉर्ड को भी डाउनलोड किया, जिससे अब इस हादसे की गुत्थी जल्द सुलझने की उम्मीद है. विमान का मुख्य हिस्सा सिंगापुर की नौसेना के पोत ने बरामद किया. सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी एंग हेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विमान के मुख्य हिस्सा का पता लगाये जाने के बाद पीडि़तों के परिवारों के लिए थोड़ी राहत लाने में मदद मिल सकती है. माना जा रहा है कि अधिकांश पीडि़तों के शव विमान के मुख्य हिस्से के भीतर हैं. अब तक 48 शव बरामद किये गये हैं. गौरतलब है कि 28 दिसंबर को जावा समुद्र में एयर एशिया की क्यूजेड8501 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 162 लोग मारे गये थे.