2252 ऑटो को मिला रंगीन स्टीकर

चार माह तक की है वैधतारांची. आरटीए (रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी) की ओर से अब तक 2252 ऑटो को रंगीन स्टीकर उपलब्ध कराया गया है. परमिट की वैधता चार माह तक के लिए होती है. चार माह बाद रिनुअल कराना अनिवार्य है. आरटीए कार्यालय में दिन भर ऑटो चालकों की भीड़ लगी रही. ये सारे रंगीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:02 PM

चार माह तक की है वैधतारांची. आरटीए (रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी) की ओर से अब तक 2252 ऑटो को रंगीन स्टीकर उपलब्ध कराया गया है. परमिट की वैधता चार माह तक के लिए होती है. चार माह बाद रिनुअल कराना अनिवार्य है. आरटीए कार्यालय में दिन भर ऑटो चालकों की भीड़ लगी रही. ये सारे रंगीन स्टीकर लेने आये थे.क्या है शर्तें:-सभी डीजल व पेट्रोल ऑटो चालक वरदी पहन कर ही परिचालन करेंगे. डीजल ऑटो चालक नीली वरदी व पेट्रोल ऑटो चालक खाकी वरदी पहनेंगे.-सभी डीजल व पेट्रोल ऑटो के दाहिने ओर सुरक्षा रॉड स्थायी रूप से लगे रहेंगे.-सभी ऑटो चालक निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन की पार्किंग करेंगे.-सभी ऑटो सड़क के बीचोंबीच चिह्नित डिवाइडिंग पार्क के बायीं ओर ही परिचालित होंगे. यात्रियों को चढ़ने- उतरने के क्रम में उन वाहनों को सड़क के बायीं ओर की मार्किंग के बाहर ही खड़ा किया जा सकेगा.-किसी भी परिस्थिति में रांची शहर के चौक-चौराहों एवं अन्य व्यस्त मार्गों पर अनुशासनहीनता के साथ ऑटो का परिचालन नहीं होगा.