सचदेवा कॉलेज में 12 जनवरी से बैच शुरू

रांची. शिक्षण संस्थान सचदेवा कॉलेज में 12 जनवरी से नया बैच शुरू किया जा रहा है. इसमें बैकिंग, एसएस सी, रेलवे, डिफेंस आदि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. इसके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग एवं झारखंड सचिवालय वन रक्षी के लिए भी मार्ग दर्शन के लिए बैच शुरू किया जा रहा है. यहां आइबीपीएस, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:02 PM

रांची. शिक्षण संस्थान सचदेवा कॉलेज में 12 जनवरी से नया बैच शुरू किया जा रहा है. इसमें बैकिंग, एसएस सी, रेलवे, डिफेंस आदि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. इसके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग एवं झारखंड सचिवालय वन रक्षी के लिए भी मार्ग दर्शन के लिए बैच शुरू किया जा रहा है. यहां आइबीपीएस, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पद पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की नयी कक्षा सात जनवरी से ही शुरू हो गयी है. संस्था के द्वारा रेगुलर कोर्स व दो माह वाला स्पेशल कोर्स के लिए भी संस्था के लिए 10 ब्रांच से विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते है.