नाबालिग से कथित रेप के विरोध में हिंसक प्रदर्शन

एजेंसियां, बेंगलुरुशिक्षक द्वारा नाबालिग बच्ची के कथित यौन उत्पीड़न से गुस्साये प्रदर्शनकारी बुधवार को यहां एक स्कूल के बाहर जमा हो गये और मांग करने लगे कि शिक्षक को उन्हें सौंप दिया जाये. बाद में जब पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया, तो वे हिंसा पर उतर आये. पुलिस ने वहां जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 6:03 PM

एजेंसियां, बेंगलुरुशिक्षक द्वारा नाबालिग बच्ची के कथित यौन उत्पीड़न से गुस्साये प्रदर्शनकारी बुधवार को यहां एक स्कूल के बाहर जमा हो गये और मांग करने लगे कि शिक्षक को उन्हें सौंप दिया जाये. बाद में जब पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया, तो वे हिंसा पर उतर आये. पुलिस ने वहां जमा हिंसक प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पथराव किया और तुरंत न्याय की मांग करते हुए स्कूल के निकट एक बाइक को आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने शिक्षक को वहां से हटाने का प्रयास किया, तो लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि नाबालिग से कथित यौन उत्पीड़न के मामले में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है या नहीं. मौके पर पहुंचे बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने बताया कि एक घटना हुई है, जिसमें शिक्षक ने सात वर्षीय छात्रा का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया है.