260 आवेदन आये, 75 का निष्पादन

हुटाप पंचायत में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम

By DINESH PANDEY | November 25, 2025 8:55 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

हुटाप पंचायत में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत वर्ष पर सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मंगलवार को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ सह सीओ प्रणव अम्बष्ट, मुखिया शिवरत मुंडा, श्यामजी महतो आदि ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टॉलों में ग्रामीणों की भीड़ रही. सभी स्टॉलों में विभागों के प्रतिनिधियों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी प्रक्रिया, पेंशन योजनाओं तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी जानकारियां दी. शिविर में जाति प्रमाण पत्र के 26, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 27, आय प्रमाण पत्र के 25, जन्म प्रमाण पत्र चार, नया राशन कार्ड 58, मृत्यु प्रमाण पत्र चार, वृद्धा पेंशन 28, दिव्यांग पेंशन एक, विधवा पेंशन दो तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में कुल 260 आवेदन आये, जिनमें 75 का तत्काल निष्पादन किया गया. वहीं शिविर में कई लाभुकों के बीच साड़ी सहित परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. शिविर में बीपीओ विनय कुमार गुप्ता, बीएसओ गोपाल राम दास, असित कुमार, रविरंजन कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, स्वाति कुमारी, पूसा मुंडा, ग्राम अरविंद लोहरा, लालमोहन राम, बसंत मुंडा, गोलू यादव, संध्या कुमारी आदि उपस्थित थे.

हुटाप पंचायत में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम

25 खलारी 04, लाभुक को साड़ी का वितरण करते सीओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है