कोयला घोटाले में विनोद सिन्हा पर भी नजर
रांची : कोयला घोटाले में कोड़ा की करीबी माने जानेवाले विनोद सिन्हा के फंसने की संभावना है. विन्नी आयरन एंड स्टील प्रकरण की चल रही जांच में मिले तथ्यों से इस बात के संकेत मिले हैं. जांच में पाया गया कि विन्नी स्टील आयरन एंड स्टील प्रालि का शेयर खरीदने के लिए पैसों का भुगतान […]
रांची : कोयला घोटाले में कोड़ा की करीबी माने जानेवाले विनोद सिन्हा के फंसने की संभावना है. विन्नी आयरन एंड स्टील प्रकरण की चल रही जांच में मिले तथ्यों से इस बात के संकेत मिले हैं. जांच में पाया गया कि विन्नी स्टील आयरन एंड स्टील प्रालि का शेयर खरीदने के लिए पैसों का भुगतान विनोद सिन्हा से जुड़ी कंपनी के खाते से हुआ था.
जांच के दौरान पाया गया है कि इस कंपनी का मालिकाना हक पहले तुलस्यान के पारिवारिक सदस्यों के पास था. इस कंपनी को कोल ब्लॉक आवंटित किये जाने की अनुशंसा से पहले कंपनी के सारे शेयर खरीदे जा चुके थे. विजय जोशी ने कंपनी के शेयरों की खरीद में भूमिका निभायी थी. हालांकि शेयरों की खरीद के लिए तुलस्यान बंधुओं को जिस बैंक खाते से भुगतान किया गया था, वह विनोद सिन्हा से संबंधित है. जांच में पाया गया है कि मुंबई के झावेरी बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के खाता संख्या-319801010038672 के माध्यम से शेयरों की खरीद के लिए तुलस्यान बंधुओं को पैसों का भुगतान किया गया था.
इस बैंक खाते से विन्नी आयरन एंड स्टील के शेयर धारकों से उनका शेयर खरीदने के लिए प्रति शेयर 230 रुपये की दर से भुगतान किया गया था. सीबीआइ ने विन्नी आयरन और स्टील को कोल ब्लॉक आवंटित किये जाने के मामले में दर्ज की गयी प्राथमिकी में तुलस्यान बंधुओं के सभी शेयर धारकों को अभियुक्त बनाया था. प्रथम चरण की जांच की समाप्ति के बाद इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा,तत्कालीन मुख्य सचिव एके बसु, खान निदेशक बीबी सिंह, सहायक बसंत भट्टाचार्य, विजय जोशी और कंपनी के पूर्व शेयर धारकों में से सिर्फ वैभव तुलस्यान के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.
