चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार व पांच बाइक बरामद* चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ चार चोर गिरफ्तार
मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
प्रतिनिधि, रातू.
वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित एसआइटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की पांच बाइक भी जब्त की गयी है. टीम ने पंडरा ओपी थाना क्षेत्र के कंबाटोली बाजरा निवासी राजहंस सिंह उर्फ कारू सिंह की निशानदेही पर कार्रवाई की गयी. कारू सिंह पूर्व में भी वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका था. जेल से छूटने के बाद वह अपने अन्य सहयोगियों को लेकर रातू थाना क्षेत्र के बाजारों व अन्य जगहों से बाइक चोरी कर रहा था. राजहंस सिंह की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की गयी. इसके बाद बिजुलिया चौक पर वाहनों की चेकिंग करने के क्रम में चोरी की तीन मोटरसाइकिल को जब्त कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. बरामद मोटर साइकिल में एक होंडा साइन मोटरसाइकिल जेएच 01 सीएफ 9142 भी शामिल है. जिसे छह दिसंबर को दलादिली सब्जी बाजार के पास से चोरी की गयी थी. गिरफ्तार अपराधियों में पंडरा ओपी थाना क्षेत्र के इटकी रोड बजरा निवासी राजहंस सिंह उर्फ कारू सिंह पिता स्व अकेला सिंह, कांके थाना क्षेत्र के ग्राम टंगटंग टोला सेंट्रल यूनिवर्सिटी मनातू निवासी रंजन महतो पिता मोहरलाल महतो, गुमला के शमशेर ग्राम निवासी रामू सिंह पिता महाबीर सिंह एवं गुमला के ही कसीदा ग्राम निवासी घूरन प्रधान पिता स्व धांसू प्रधान शामिल है. पुलिस ने अभियुक्तों के निशानदेही पर हीरो होंडा स्पलेंडर जेएच 02के0321, पल्सर जेएच 01 डीजे 8489, पल्सर जेएच 05 एफ 3251, पल्सर जेएच 01एटी 0753, होंडा एसपी साइन जेएच 01सीएफ 9142 बरामद किया गया.एसआईटी टीम में शामिल :
एसआइटी की छापामारी दल में डीएसपी टू अरविंद कुमार, थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, एसआई संतोष यादव, अनुरंजन कुमार, छोटू कुमार, विशेश्वर कुमार, महेश प्रसाद कुशवाहा, एएसआइ जुल्फिकार अली, सुनिल कुमार सिंह, सशस्त्र बल के हवलदार चन्द्रिका प्रसाद, मोती साह व आरक्षी रामेश्वर प्रसाद, उमेश महली, आरक्षी ललित उरांव, श्रीराम हेम्ब्रम शामिल थे.मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
