Ranchi News : 115 कलाकारों ने मिलकर बनाया राज्य का एंथम गीत हमर झारखंड

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य के 115 कलाकारों ने मिलकर एक अनोखा एंथम गीत तैयार किया है, जिसका नाम ‘हमर झारखंड’ रखा गया है.

By LATA RANI | November 11, 2025 8:01 PM

राज्य की नौ भाषाओं में गूंजा झारखंड गौरव, जेडी सिनेमा में हुआ प्रीमियर शो

लाइफ रिपोर्टर, रांची

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य के 115 कलाकारों ने मिलकर एक अनोखा एंथम गीत तैयार किया है, जिसका नाम ‘हमर झारखंड’ रखा गया है. मंगलवार को इस गीत का प्रीमियर शो रांची के जेडी सिनेमा हॉल, मेन रोड में आयोजित किया गया. यह पहली बार हुआ कि झारखंड में बोली जाने वाली सभी प्रमुख नौ भाषाओं नागपुरी, खोरठा, कुड़ुख, संताली, मुंडारी, हो, खड़िया, कुड़माली और पांचपरगनिया को एक ही गीत में शामिल किया गया है. गीत की अवधि लगभग 12 मिनट की है. गीत की शूटिंग झारखंड के खूबसूरत और ऐतिहासिक स्थलों पर की गयी है, जिनमें रांची, हजारीबाग, दशम फॉल, हुंडरू फॉल, पतरातू, ओरमांझी, खूंटी, डुंबारी बुरु, निकटा पहाड़ और खलारी सहित कई लोकेशन शामिल हैं. इसकी शूटिंग मात्र 10 दिनों में पूरी की गयी. गीत में झारखंड के सभी जनजातीय समुदायों की पारंपरिक पोशाक और लोकसंस्कृति को दर्शाया गया है. गीत का संगीत निपेन डेम्टा और विवेक नायक ने तैयार किया है, जबकि गीतकार मंगल करमाली हैं. यह एंथम गीत गिरीराज नागपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

गीत को गाने वालों में पवन रॉय, मोनिका मुंडू, ज्योति साहू, विवेक नायक, नितेस कच्छप, रविकांत भगत, मनोज देहाती, कुमार सावन, सुखराम पहान, बिपिन बारला, तरुण कुल्लू, बिनय कुमार, संजय नायक, शैलेश कुमार महतो, बाया हो, जितेंद्र लोहारा सहित राज्य के कई जाने-माने कलाकार शामिल हैं. विशेष रूप से पद्मश्री मधु मनसुरी हसमुख ने अपनी आवाज दी है. वहीं, मांदर सम्राट मनपुरन नायक का भी योगदान रहा है. गीत में झारखंड के पारंपरिक लोकनृत्य छऊ नाच, पाइका, मरदाना झूमर, नागपुरी और मुंडारी नृत्य को भी सम्मिलित किया गया है. इस गीत का निर्माण प्रोड्यूसर मुकेश गिरि ने किया है. निर्देशन विवेक नायक और पिक्चराइजेशन जोसेफ पूर्ति द्वारा किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है