Ranchi news : जल संसाधन विभाग में 25 कार्यपालक अभियंता अधीक्षण अभियंता में प्रोन्नत

सभी अभियंताओं को वेतनमान मैट्रिक्स लेवल-13 में पदोन्नत किया गया है.

By RAJIV KUMAR | August 9, 2025 12:17 AM

रांची.

जल संसाधन विभाग ने 25 कार्यपालक अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता के पद पर प्रोन्नति दी है. इन सभी अभियंताओं को वेतनमान मैट्रिक्स लेवल-13 में पदोन्नत किया गया है. भोला राम ग्रामीण कार्य विभाग में अधीक्षण अभियंता के रूप में सेवा देंगे. वहीं, वीरेंद्र कुमार का पदस्थापन कदवन बांध अंचल, गढ़वा किया गया है. चंद्रशेखर को मधुपुर सिंचाई अंचल, फणी भूषण को लघु सिंचाई अंचल चाईबासा, संजय कुमार को सिंचाई अंचल साहेबगंज, विजय कुमार चौधरी को लघु सिंचाई अंचल रांची, जितेंद्र पासवान को ग्रामीण कार्य विभाग, जवाहर राम को स्वर्णरेखा नहर अंचल जमशेदपुर व कमलेश प्रसाद को सचिव (प्रावै), मुख्य अभियंता कार्यालय बनाया गया है. वहीं, रामाकांत प्रसाद को लघु सिंचाई अंचल मेदिनीनगर, ओंकारनाथ को योजना एवं मॉनिटरिंग अंचल-02, जय प्रकाश चौधरी को निदेशक, भू-गर्भ जल निदेशालय बनाया गया है. राम पुकार राम ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड में सेवा देंगे. रामनारायण प्रसाद सचिव (प्रावै), मुख्य अभियंता, लघु सिंचाई होंगे. वहीं, रविकांत चौधरी को बराज अंचल गालूडीह, श्रवण कुमार दास को औरंगा निर्माण अंचल मेदिनीनगर का अधीक्षण अभियंता बनाया गया है. अशोक कुमार अधीक्षण अभियंता के रूप में ग्रामीण कार्य विभाग, झारखंड में सेवा देंगे. शाहीद जमाल सचिव (प्रावै), मुख्य अभियंता, सुवर्णरेखा परियोजना चांडिल, परिक्षेत्र होंगे. कुमार अरविंद अधीक्षण अभियंता, योजना, मॉनिटरिंग एवं आयोजन अंचल-03 होंगे. ओम प्रकाश आनंद अधीक्षण अभियंता, नहर एवं नहर संरचना रूपांकण अंचल होंगे. नरेंद्र कुमार सचिव (प्रावै), मुख्य अभियंता, सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना, इचा गालूडीह, परिक्षेत्र होंगे. संजय कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता, योजना आयोजन अंचल बनाये गये हैं. विजय मिंज अधीक्षण अभियंता, समग्र योजना अन्वेषण एवं जल विज्ञान अंचल -01 रांची होंगे. संजय मिंज अधीक्षण अभियंता, लघु सिंचाई अंचल हजारीबाग व अनिरुद्ध प्रसाद मंडल अधीक्षण अभियंता, लघु सिंचाई अंचल दुमका होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है