खलिहान में आग लगी पुआल जला

बरकट्ठा. तुर्कबाद केंदुआ गांव के एक खलिहान में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. केंदुआ निवासी केदार यादव पिता कैला यादव के खलिहान में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गयी. इस घटना में खलिहान में रखे पुआल, जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपये है, जल कर नष्ट हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 5:03 PM

बरकट्ठा. तुर्कबाद केंदुआ गांव के एक खलिहान में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. केंदुआ निवासी केदार यादव पिता कैला यादव के खलिहान में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गयी. इस घटना में खलिहान में रखे पुआल, जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपये है, जल कर नष्ट हो गया . बगल में रखे धान को जलने से बचा लिया गया.