मूडीज ने जापान की रेटिंग घटायी

नयी दिल्ली. मूडीज ने जापान की रेटिंग घटा दी है. मूडीज ने जापान की रेटिंग एए3 से घटा कर ए1 किया है. मूडीज ने जापान का आउटलुक स्टेबल किया है. रियल इकोनॉमिक्स डॉटकॉम के चीफ स्ट्रैटेजिस्ट पीके बसु का कहना है कि जापान की रेटिंग घटने से करेंसी और शेयर बाजार पर असर पड़ने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 6:02 PM

नयी दिल्ली. मूडीज ने जापान की रेटिंग घटा दी है. मूडीज ने जापान की रेटिंग एए3 से घटा कर ए1 किया है. मूडीज ने जापान का आउटलुक स्टेबल किया है. रियल इकोनॉमिक्स डॉटकॉम के चीफ स्ट्रैटेजिस्ट पीके बसु का कहना है कि जापान की रेटिंग घटने से करेंसी और शेयर बाजार पर असर पड़ने की आशंका है. इससे येन के कमजोर होने की आशंका है, लेकिन जापानी शेयर बाजार के इससे सुधरने की संभावना है. जापान को रेटिंग की जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां विदेशी निवेशकों की भागीदारी काफी कम है. वहां जापानी घरेलू निवेशकों की ही बाजार में हिस्सेदारी है और ज्यादातर कर्ज घरेलू संस्थागत निवेशकों ने ही लिया हुआ है. हालांकि, छोटी अवधि के लिए ये खबर जापान के लिए नकारात्मक रह सकती है. पीके बसु के मुताबिक, मौजूदा स्थिति भारत के लिए काफी अच्छी है. कच्चे तेल के दाम घटने से भारतीय बाजार चढ़ रहे हैं और इसके चलते विदेशी निवेशक भारत में निवेश करने के लिए आयेंगे. जापान भी अगले पांच सालों में भारत में बड़ा निवेश करेगा.