अब खोया मोबाइल मिले सकेगा

रांची. भारत संचार निगम लिमिटेड के ग्राहक को अपने मोबाइल की चोरी होने या खोने पर अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए कंपनी ने नयी सुविधाएं पेश की है. बियोंड इवोल्यूशन टेक सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिल कर इसे शुरू किया जा रहा है. इसमें एम सिक्योर नाम का एंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 6:02 PM

रांची. भारत संचार निगम लिमिटेड के ग्राहक को अपने मोबाइल की चोरी होने या खोने पर अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए कंपनी ने नयी सुविधाएं पेश की है. बियोंड इवोल्यूशन टेक सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिल कर इसे शुरू किया जा रहा है. इसमें एम सिक्योर नाम का एंटी थेप्ट एप्लीकेशन है. इससे ग्राहक दूर से ही यूजर ट्रैक व लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा एक्टिव अलार्म व डेटा को मोबाइल से मिटा सकते हैं. साथ ही गुम हुए मोबाइल के सारे कॉल लॉग भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा माइ मूमेंट भी शुरू किया गया है. इसमें ग्राहकों को क्लिक एंड शेयर एप दिया जा रहा है. इससे मोबाइल के माध्यम से ही फोटो को एसएमएस, इमेल, व्हाट्सअप समेत अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किया जा सकता है. फोटो के साथ ही इसमें आवाज, फ्रेम, स्टीकर जैसे फीचर जोड़े जा सकते हैं.