करकट्टा में बनेगा चुनाव का नया कलस्टर

खलारी. सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा को चुनाव का नया कलस्टर बनाया जायेगा. इसे लेकर खलारी के बीडीओ रोहित सिंह, सीआई हरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी सतीश कुमार ने विद्या मंदिर करकट्टा का भौतिक निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने कलस्टर से संबंधित आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली. विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी पूछताछ की. कलस्टर कीसुरक्षा, बिजली, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 6:02 PM

खलारी. सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा को चुनाव का नया कलस्टर बनाया जायेगा. इसे लेकर खलारी के बीडीओ रोहित सिंह, सीआई हरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी सतीश कुमार ने विद्या मंदिर करकट्टा का भौतिक निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने कलस्टर से संबंधित आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली. विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी पूछताछ की. कलस्टर कीसुरक्षा, बिजली, पानी की व्यवस्था से अवगत हुए. बताया गया कि खलारी प्रखंड के 53 बूथों के लिए चार कलस्टर बनाये जायेंगे. पूर्व के वर्षों में तीन कलस्टर ही बनाये जाते थे. इस वर्ष करकट्टा में नया कलस्टर बनाया जायेगा.