आओ हालात बदलें आज संत पॉल्स कॉलेज में

रांची : आओ हालत बदलें कार्यक्रम शुक्रवार को संत पॉल्स कॉलेज बहुबाजार में होगा. इस अवसर पर संत पॉल्स कॉलेज के प्राचार्य अजय बाखला, डॉ अनुज तिग्गा, मुकुट कुजूर सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:02 PM

रांची : आओ हालत बदलें कार्यक्रम शुक्रवार को संत पॉल्स कॉलेज बहुबाजार में होगा. इस अवसर पर संत पॉल्स कॉलेज के प्राचार्य अजय बाखला, डॉ अनुज तिग्गा, मुकुट कुजूर सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे.