Ranchi news : झारखंड में 200 नये डॉक्टरों की होगी नियुक्ति : स्वास्थ्य मंत्री

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 200 डॉक्टरों को 25 सितंबर को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

By RAJIV KUMAR | September 24, 2025 1:06 AM

रांची.

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के पैनल से जल्द ही 200 नये डॉक्टर सेवा से जुड़ने जा रहे हैं. उक्त जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्स (आइपीएचएस) नॉर्म्स के तहत डॉक्टरों की कमी है, जिसे यह सरकार पाटने में जुटी है. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 200 डॉक्टरों को 25 सितंबर को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. ये सभी डॉक्टर ग्रामीण इलाकों के साथ ही झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अपनी सेवा देंगे. इससे लोगों को फायदा होगा.

यी नियुक्तियों में 100 सरकारी डॉक्टर और 100 अनुबंध पर बहाल होंगे

बताया गया कि नयी नियुक्तियों में 100 सरकारी डॉक्टर और लगभग 100 अनुबंध पर तैनात होने वाले चिकित्सक शामिल होंगे. इससे पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाल ही में 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी और 126 संविदा पर डॉक्टर की नियुक्ति की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदैव यह स्पष्ट किया है कि गांव के गरीब किसान और शहर के आम लोगों दोनों को बराबर स्वास्थ्य सुविधा मिले. इसी सोच ने झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को नयी दिशा और मजबूती प्रदान की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है