अभियान के दूसरे दिन पकड़े गये 252 कुत्ते

रांची. रांची नगर निगम के द्वारा बुधवार को मेन रोड, कचहरी, डिप्टी पाड़ा, लाइन टैंक रोड व अन्य मोहल्लों में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया गया. दिन के नौ बजे से प्रारंभ हुए इस अभियान में चार टीमें शामिल थी. शाम होने तक इन सभी टीमों के द्वारा 252 कुत्तों को पकड़ लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:02 PM

रांची. रांची नगर निगम के द्वारा बुधवार को मेन रोड, कचहरी, डिप्टी पाड़ा, लाइन टैंक रोड व अन्य मोहल्लों में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया गया. दिन के नौ बजे से प्रारंभ हुए इस अभियान में चार टीमें शामिल थी. शाम होने तक इन सभी टीमों के द्वारा 252 कुत्तों को पकड़ लिया गया था. इन कुत्तों में से बहुत सारे कुत्तों को एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगा कर छोड़ दिया गया. वहीं जिन कुत्तों की नसबंदी नहीं हुई थी. उन कुत्तों को पकड़ कर बकरी बाजार स्थित निगम स्टोर ले जाया गया. बुधवार के अभियान का नेतृत्व होप एंड एनिमल के प्रवीण ओहल खुद कर रहे थे. ज्ञात हो कि इसके एक दिन पहले निगम के द्वारा 237 आवारा कुत्तों को पकड़ा गया था. मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, विशेष ध्यान रखें कुत्तों काअपने पशु प्रेम के लिए मशहूर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने बुधवार को निगम सीइओ को फोन कर निर्देश दिया कि नगर निगम के द्वारा जो भी कुत्ते पकड़े जा रहे हैं. उनके खान पान में कोई कमी न हो. कुत्तों की नसबंदी से पहले व नसबंदी के बाद ठीक होने तक उन कुत्तों का विशेष ध्यान रखा जाये.